भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्थापना दिवस – अहिवारा विधानसभा में आयोजित हुआ सक्रिय सदस्य सम्मेलन

अरशद अली, अहिवारा | भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के जामुल मंडल वार्ड क्रमांक 1, पावर हाउस, नंदिनी मुख्य मार्ग स्थित सीएसईबी चौक के निकट मंगल भवन में विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व एवं भाजपा भिलाई जिला के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा दुर्ग क्षेत्र के सांसद माननीय विजय बघेल रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक राजमहंत श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, तथा कार्यक्रम अध्यक्षता भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने की।

विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:

श्रीमती सरस्वती बंजारे (अध्यक्ष – जिला पंचायत दुर्ग)

श्री जागेश्वर साहू (पूर्व मंत्री – मध्यप्रदेश शासन)

श्री सांवला राम डाहरे (पूर्व विधायक – अहिवारा)

श्री ईश्वर ठाकुर (अध्यक्ष – नगर पालिका परिषद, जामुल)

विशेष अतिथियों में उपस्थित रहे:
रविशंकर सिंह,सतीश साहू, दिलीप पटेल, प्रेम सागर चतुर्वेदी, प्रेमलाल साहू, विजेंद्र सिंह, लीमन साहू, जितेन्द्र यादव, राम खिलावन वर्मा, श्रीमती कीर्ति नायक, रेख राम बंछोर, चंद्रकांत मंडले, गुलशन ढीदे आदि।

साथ ही मंडल अध्यक्षगण – राम जी निर्मलकर (अहिवारा), कुमन साहू (मुरमुंदा), प्रशांत बंटी गुप्ता (जामुल), घनश्याम साहू (जेवरा सिरसा), वरुण यादव (भिलाई-3), महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरिता वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के स्थापना वर्ष 1980 से लेकर अब तक जनहित एवं कल्याणकारी मुद्दों पर पार्टी की भूमिका को रेखांकित किया। वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी मजबूत हुई है और प्रत्येक वरिष्ठ प्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वे कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का ध्यान रखें।

कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आम जन तक पार्टी की विचारधारा पहुँचाने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने यह भी दोहराया कि पार्टी का कार्यकर्ता कभी पराजित नहीं होता – वह सदैव जीवंत रहता है। कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?