सुशासन तिहार- जनसंवाद से हो रहा समस्या का समाधान – विधायक गजेन्द्र यादव

अरशद अली,दुर्ग। पारदर्शिता, सेवा और त्वरित समाधान के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रारंभ सुशासन तिहार में जनता के समस्याओ का निराकरण हो रहा है। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में नागरिक शिविर में पहुंचकर जो आवेदन दे रहे है उनका त्वरित निदान भी हो रहा है। सीएम विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी अभियान 8 अप्रैल से लेकर 31 मई तक आयोजित होगा।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की सुशासन तिहार-2025 का उद्देश्य जन समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करना, सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा आम जनता, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाना है। इसके साथ ही शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के सहयोगियों की समीक्षा करना, आम जनता के विचारधारा और सामाजिक सहयोगियों से संयुक्त संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार में आवेदन करने के लिए आम नागरिक समाधान पेटी में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं या ऑनलाइन पोर्टल इसके अलावा आपके नजदीकी क्षेत्र में आयोजित शिविर में भी आवेदन कर सकते हैं।
सुशासन तिहार शिविर में प्रत्येक आवेदन की पावती दी जा रही है और आवेदन को संबंधित विभाग निर्धारित समय सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करेगा। प्रदेशभर में 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर जनता के समस्या के आवेदन का निराकरण मौके पर ही किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं समाधान शिविर में पहुंचकर जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओ का समाधान कर रहे है। जनता से संवाद और सेवा के तिहार में प्रदेश के भाजपा सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?