कृष्णा स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने दी रंग रंगा प्रस्तुति

अरशद अली भिलाई। कृष्णा हायर सेकण्डरी स्कूल रामनगर के उत्सव भवन सुंदर नगर में आयोजित वार्षिकोत्सव विविध 2025 में बिखरी कला व संस्कृति की मनोरम छंटा ने दर्शक दीर्घा में मौजूद पालकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्री-प्राइमरी से लेकर हायर कक्षाओं के छात्र – छात्राओं ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य विभिन्न राज्यों की पारम्परिक नृत्य के साथ शिक्षाप्रद नाटकों का मंचन किया। समारोह का आरंभ बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।


समारोह का मुख्य आकर्षण प्राथमिक बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए शिक्षाप्रद कार्यक्रम एवं भिन्न भिन्न प्रांतों की नृत्य शैली रही। जिसमें छत्तीसगढ़ की बारहमासी, राजस्थान की कलवेरिया, पंजाब की गिद्दा, महाराष्ट्र की गोंदलमाता सहित देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्यों की प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा को बांधे रखा। मंचीय प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने ऑनलाइन ठगी, बेटी बचाओ, सड़क सुरक्षा और अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान का संदेश दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा सेन, मिस्ट्रेस इंडिया 2024 श्रीमती गीत सोन एवं समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू ने बच्चों की प्रस्तुति की खूब सराहना की। अतिथियों के माध्यम से शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत एवं उनके पालकों का सम्मान किया गया।


आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं वालिंटियर की भूमिका निभा रहे विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती जसलीन कौर ने अपना पूरा सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्राचार्या श्रीमती रंजीत कौर ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं की मेहनत और टीमवर्क की सराहना की एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?