76वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का कलेक्टर सुश्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण

अरशद अली। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग प्रधान कार्यालय परिसर में 76वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रधान कार्यालय दुर्ग एवं शाखा दुर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।


कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अपने संक्षप्ति उद्बोधन में कहा कि सहकारिता ही एक ऐसी संस्था है जहां ‘‘जय जवान जय किसान’’ का नारा फलीभूत होता है। यह संस्था किसानों की सेवा के लिए बनी है हमारी कोशिस होनी चाहिए कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधा इस संस्था के माध्यम से उपलब्ध करा सकें एवं उनकी आर्थिक प्रगति के लिए कार्य करें। इस पावन अवसर पर उन्होंने शासन की योजनाओं से बैंक के सुदृढ़ स्थिति को बरकरार रखने हेतु आव्हान किया और कहा कि किसानों को बेहतर सुविधाए देने के लिए सहकारी बैंक वचनबद्ध है।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के.जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान के नियमों के दायरे में सभी मिलजुलकर कार्य करने एवं देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से जिम्मेदारी के साथ निरंतर लगे रहेंगे। वर्तमान में आधुनिक टेक्नोलाजी को बैंक में लागू करना तथा अमानतदारों को सुविधाएं प्रदान करना बैंक का प्रमुख ध्येय है जिसे हमसब मिलकर पूर्ण करेंगे। बैंक की निरंतर प्रगति को बनाए रखने हेतु सहकारिता की भावना से समस्त कर्मचारी कार्य करें तथा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें जिससे बैंक उत्तरोत्तर प्रगति की ओर आगे बढ़े। साथ ही हमारा प्रयास रहे कि जिला सहकारी बैंक प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। श्री रमाकांत द्विवेदी पूर्व संचालक ने अपने उद्बोधन में देश के वीर शहीदो को स्मरण करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र रामटेके बैंक अधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में सबसे पिछड़े कमजोर एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता हो। कार्यक्रम में श्री लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, कर्मचारी संघ अध्यक्ष द्वारा गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब बैंक कर्मचारी है एवं शासन द्वारा बनाये गये नियमों के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री हृदेश शर्मा द्वारा किया गया, इस अवसर पर सुश्री कुसुम ठाकुर, बैंक अधिवक्ता श्री सुधीर तिवारी, रामकुमार वर्मा, युवराज चन्द्राकर, रामकुमार पटेल, चन्द्रषेखर मानिकपुरी सहित प्रधान कार्यालय दुर्ग एवं शाखा दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। आभार प्रदर्शन श्री राजेन्द्र रामटेके द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?