
अरशद अली दुर्ग |भारतीय जनता पार्टी के महापौर अलका बाघमार एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्ग शहर के वृंदा नगर बोरसी एवं रावण भाटा उरला में विशाल आमसभा को संबोधित किया आयोजित विशाल आम सभा में आयोजित विशाल आमसभा को आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की अविरल गंगा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा बहया जा रहा है लगातार विकास के कई सौगातें दुर्ग को भी प्राप्त हुई है और विकास कार्य दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव के सार्थक प्रयास के कारण हो पाया है पूर्व के शहर विधायक और कांग्रेस की शहर सरकार ने दुर्ग के विकास को रोक के रखा था भूमि पूजन और विकास कार्य के नाम पर घोषणा के अलावा उन्हें कुछ नहीं आया भूमि पूजन तो कर लेते थे पर वह मूर्त रूप नहीं ले पाती थी
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आगे कहा कि प्रदेश में अभी हमारे मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है और धान का पैसा एक साथ दिया जा रहा है पूर्व के प्रदेश कांग्रेस सरकार धान की खरीदी ₹2800 प्रति क्विंटल में खरीदी तो थी पर उसका भुगतान चार किस्तों में करती थी आदमी आस लगाए लगाए रह जाता था पर पैसे देने के लिए कितने आनाकानी करते थे

अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और ट्रिपल इंजन लगाने का समय आ चुका है और जिस हिसाब से दुर्ग शहर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल दिख रहा है और आम जनमानस ने अपना मन तैयार कर लिया है निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के महापौर की प्रत्याशी अलका बाघमार और हमारे समस्त पार्षदों की ऐतिहासिक जीत आप सभी मत रूपी शुभ आशीष से पूर्ण होगी ऐसी आशा और उम्मीद मैं आप सभी से करता हूं |
दुर्ग शहर महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार ने कहा कि कांग्रेस के शहर सरकार के शासन में हमारा दुर्ग 5 साल पीछे चला गया जो विकास के पथ पर हमें आगे बढ़ना था हम पीछे चले गए हमेशा से हमारा विश्वास रहा है और हमारी प्रतिज्ञा रही है कि राष्ट्रवाद की भावना प्रथम मां भारती को परम वैभव के शिखर पर पहचाने के लिए हमें जो भी प्रयास करना पड़े वह हम करेंगे मैं आप सभी से अपील करती हूं कि आप अपना बहुमूल्य वोट मुझे और मेरे समस्त वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों को प्रदान करें
आयोजित आम सभा में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये, प्रवक्ता दिनेश देवांगन ,अरुण सिंह, राहुल दीवान पार्षद प्रत्याशी लिना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकार ,रेशमा सोनकर, साजन जोसेफ, विनायक नातु ,त्रिवेणी साहू ,हीरोंदी चंदनिया, गुलशन गायत्री साहू सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |