अहिवारा में जल्द खुलेगी रजिस्ट्री ऑफिस

अरशद अली ,दुर्ग। अहिवारा में रजिस्ट्री ऑफिस खोलने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं वित्त मंत्री माननीय ओ.पी. चौधरी जी का दिल से आभार प्रकट करते हैं। यह ऐतिहासिक कदम क्षेत्र के नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अब रजिस्ट्री के कार्यों के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा जी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार जी, पार्षद अनुज साहू जी तथा महंत लीलाधर साहू जी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर धन्यवाद ज्ञापित किया और इसे जनता के लिए बड़ी सौगात बताया।

अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा
आज अहिवारा वासियों के लिए गर्व का दिन है हम सभी क्षेत्रवासियों की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि इसी तरह अहिवारा के विकास की नई गाथाएं लिखी जाएंगी। यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व और खुशी का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?