
अरशद अली,दुर्ग | दावते इस्लामी की जानिब से 29 अप्रैल 2025 तकियापारा मुस्लिम सराय हॉल में हज में जाने वाले हाजी साहिबान को एक दिवसीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग दी गई ओर इस्तकबाल किया गया| इस ट्रेनिंग में हज यात्रा से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई | बताया गया कि लगभग 45 दिनों की सऊदी की इस यात्रा में उन्हें किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता होगी, यात्रा के दौरान किन नियमों का पालन करना अनिवार्य है और मक्का-मदीना में रुकने, यात्रा करने तथा धार्मिक कृत्यों को करने के दौरान क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए।

जिसमे दुर्ग-भिलाई से हज में जाने वाले हाजियों को हज के अरकान ,फरायज, वाजिबात, सुन्नतों के बारे में भी बताया गया छत्तीसगढ़ से जाने वाले हाजियों की फ्लाइट 25 मई 2025 को रवाना होने वाली है

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग को सफल बनाने में दावते इस्लामी कमेटी के हाजी मुख्तार, हाजी यूसुफ, इज्जत अली, अकमल अशरफी, अजाज चौहान, पार्षद खालिक रिजवी
का महत्वपूर्ण योगदान रहा।