
अरशद अली,दुर्ग | पाटन तहसील में आयोजित कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने 24 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। समाज के पदाधिकारियों की मांग पर उप मुख्यमंत्री ने तहसील साहू समाज पाटन में भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा कर समाज को बड़ी सौगात दी। समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि पाटन तहसील में साहू समाज द्वारा लगातार 22 वर्षों से सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है। यह परंपरा समाज में एकता, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन जोड़ों का विवाह सामूहिक रूप से होता है, उनका दांपत्य जीवन अधिक सफल और सुखद रहता है, क्योंकि इसमें पूरे समाज का आशीर्वाद और समर्थन शामिल होता है। उन्होंने साहू समाज की मेहनत और ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपने मूल्यों से नहीं डगमगाता। साहू समाज की ईमानदारी और मेहनत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साहू समाज का व्यक्ति चाहे धूप में तप जाए, लेकिन गलत मार्ग नहीं अपनाता।

उप मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि साहू समाज का ही एक बेटा आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहा है, और यह सब उसकी ईमानदारी और मेहनत का ही परिणाम है। पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने गांव, गरीब, किसान और आम जनता के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि साहू समाज केवल अपने विकास की बात नहीं करता, बल्कि यह समाज हर वर्ग और समाज को साथ लेकर चलने वाला है। इस समाज की मूल विशेषता ईमानदारी, मेहनत और एकता को बनाए रखते हुए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री साव मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, परियोजना पाटन जिला दुर्ग के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। साथ ही पदाधिकारियों को मोमेटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, सांसद दुर्ग श्री विजय बघेल, जिला साहू संघ अध्यक्ष श्री नंदलाल साहू, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, कार्यकारणीय प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष श्री खिलावन साहू, जिला पंचायत सभापति श्रीमती कल्पना साहू, नगर पालिका अमलेश्वर अध्यक्ष श्री दयानंद सोनकर सहित बड़ी संख्या में समाजजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।