केंद्र सरकार के बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया – विधायक गजेन्द्र यादव

अरशद अली दुर्ग। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। इस बजट पर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को हर वर्ग को ध्यान में रहने वाला एवं बेहतर जीवन देने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है। बजट में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है। यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय, नारी शक्ति को सम्मान स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है। बजट गरीबों और मिडल क्लास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बजट में बड़े सुधारों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट नागरिकों के विकास को बढ़ावा देने और उन्हें विकास का भागीदार बनाने के लिए मजबूत नींव रखता है। इस दृष्टिकोण से बजट पूरी तरह से अलग है।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है। बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है। 12 लाख की इनकम पर कोई इनकम टैक्स नहीं करदाताओं के लिए बड़ी राहत है। बजट के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?