भिलाई इस्पात संयंत्र एससी / एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य निरुपम चाकमा को सौंपा ज्ञापन

भिलाई | भिलाई इस्पात संयंत्र एससी / एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने श्री निरुपम चाकमा जी, माननीय सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को ज्ञापन सौंपा संगठन के महासचिव श्री विजय कुमार रात्रे ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ प्रवास में आए श्री निरुपम चाकमा जी माननीय सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली से श्री कोमल प्रसाद जी अध्यक्ष, भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट कर ज्ञापन सौंपे। माननीय सदस्य श्री निरुपम चाकमा जी का इस्पात नगरी भिलाई में प्रथम आगमन पर प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया तत्पश्चात ज्ञापन सौंपे ।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद ने माननीय सदस्य के समक्ष एसोसिएशन की गतिविधियों को विस्तार से रखा। संयंत्र में कार्यरत हमारे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारी एवं कर्मचारियों के हितार्थ किये जा रहे कार्यों एवं इन कार्यों को त्वरित रूप से पूर्ण करने में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के सहयोग को भी रेखांकित किए। अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने माननीय सदस्य श्री निरुपम चाकमा जी के समक्ष हमारे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से कार्यपालक निदेशक एवं डायरेक्टर इंचार्ज के स्तर में पदोन्नति के मुद्दे के साथ-साथ प्रतिवर्ष हमारे एसटी वर्ग के 50 बच्चों का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान करने, शहीद वीर नारायण सिंह जयंती स्टेडियम में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने, एससी एवं एसटी वर्ग के अधिकारियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण हेतु विदेश भेजने, भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रतिष्ठा के अनुरूप भिलाई के सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी के बाजू में खाली पड़ी जमीन पर डॉक्टर अंबेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय निर्माण करने, भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय बेरोजगारों को स्थाई रूप से भर्ती करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। सभी मुद्दों पर माननीय सदस्य महोदय ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिए और कहा कि आपका संगठन एस सी के साथ-साथ एसटी वर्ग के मुद्दों को भी बड़ी संजीदगी और गंभीरता के साथ उठाता है|

है। सौजन्य भेंट वार्ता में माननीय सदस्य श्री निरुपम चाकमा जी के साथ श्री पी कल्याण रेड्डी जी, निदेशक, श्री पी के दास जी, अनुसंधान अधिकारी, श्री आकाश त्रिपाठी जी, अन्वेषक एवं सुश्री परना चाकमा जी, माननीय सदस्य के निजी सहायक एवं प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष श्री कुमार भारद्वाज, श्री वेद प्रकाश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव श्री उत्तम मंडावी, श्री यशवंत नेताम, संगठन सचिव श्री परमेश्वर कुर्रे, उपकोषाध्यक्ष श्री नरेश चंद्र सहित समाज प्रमुखों में श्री भरत ठाकुर, श्री त्रिलोचन डहरे, श्री एस आर बांधे, जी श्री जी आर सुमन, श्री ओम पी रावले, श्री एम के मेश्राम जी आदि उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?