राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद : छत्तीसगढ़ वेलफेयर यूनियन महासमुंद जिले के सभी पत्रकारों ने महासमुंद कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह से सौजन्य मुलाकात की । मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने महासमुंद जिले के विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर लंगेह जी को अवगत कराया। अनेक विषयों में चर्चाओं के पश्चात् कलेक्टर लंगेह ने जिले के समस्याओं को संज्ञान में आते ही शीघ्र दूर करने का आश्वासन देते हुए कहा कि पत्रकारों के माध्यम से अनेक विषयों, समस्याओं की जानकारी मिलती है। उन समस्याओं को तत्काल ही दूर किया जाएगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद सभी पत्रकार ऊर्जा से भर उठे।
कलेक्टर से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिलाध्यक्ष बलराज नायडू, रविसेन (ब्लॉक अध्यक्ष बागबाहरा), शंकर लहरे (ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली), बसना ब्लॉक अध्यक्ष केशव साहू रमेश श्रीवास्तव, संतराम कुर्रे, राजाबाबू उपाध्याय, युवराज चौहान, नृपनिधि पांडे, शेख इरफान, लोकनाथ खुटे, संतोष गुप्ता, गोपाल लहरिया, आयुष साहू व जिले के अन्य सभी पत्रकार साथी मौजूद थे।