राजनांदगांव : बदल सकते हो किस्मत की लकीरों को तुम, कांटो में भी राहें बना सकते हो तुम, हे युवाओं करो विजय का शंखनाद का, चट्टानों में भी राहें बना सकते हो तुम । ऐसे देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में एक विशाल देशभक्ति तिरंगा यात्रा निकाली ।
●युवा देश की आधारशिला है- मधुसूदन यादव
यात्रा का शुभारंभ मोहारा स्थित संत आशारामजी बापू आश्रम से किया गया जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गुरुनानक चौक में वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए यात्रा का समापन किया गया । अम्बेडकर चौक पर यात्रा का स्वागत करने पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने युवाओं को यात्रा की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि आज के युवाओं में देशभक्ति होना बहुत जरूरी है क्योंकि यही युवा हमारे देश की आधारशिला है । युवा मजबूत होंगे हमारा देश भी मजबूत होगा और देशभक्ति का जज्बा तो हर हिंदुस्तानियों के अंदर होना जरूरी है। आज के युवाओं को अपने देश के प्रति प्रेम होना चाहिए और उस प्रेम को प्रकट करने का अवसर इस तरह के आयोजन में मिलता है ।
●राष्ट्रप्रेम व संस्कृति की भावना को जागृत हो
युवा सेवा संघ के अध्यक्ष संजय साहू एवं उपाध्यक्ष दिलीप सिन्हा ने बताया की युवाओ में राष्ट्रप्रेम व संस्कृति की भावना को जागृत करने हेतु युवा सेवा संघ के युवाओं द्वारा देशभर में प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति यात्रा का आयोजन किया जाता है । छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलो में भी देशभक्ति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । युवा सेवा संघ राजनांदगांव के इस आयोजन में सैकड़ो युवा हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति गीत गुनगुनाते हुए हर्सोल्लास के साथ देशप्रेम दिखाते हुए यात्रा में शामिल हुए । इस यात्रा में युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए ।
पूज्य बापूजी यूवाओ को संदेश देते हुए कहते है कि ” विषय-विकारों के आगे दीन-हीन बनने के लिए आपका जन्म नही हुआ है वरन जन्म-मरण के चक्र से आजाद होने के लिए आपने मानव-जन्म पाया है ।”
तिरंगा हमारे देश की संस्कृति, सोच और लोगों का प्रतिनिधित्व करता है । इसलिए हर देशवासी को तिरंगे का महत्व पता होना चाहिए । अशोक चक्र की हर तीली का संदेश अलग-अलग है लेकिन विचार एक ही है जिसमें प्रेम, संद्भावना, नैतिकता, भाईचारा, एकता, कमजोरों की मदद, सुरक्षा, सहयोग और देशप्रेम की भावना अन्तर्निहित है ।
युवा सेवा संघ के देशभक्ति यात्रा को सफल बनाने के लिए योग वेदांत सेवा समिति के रोहित चंद्राकर, टीके चंद्राकर, लेखराम साहू, महेश रायचा, लोकेश रघुवंशी, प्रवीण चक्रधारी, टहलुराम साहू, युवा सेवा संघ के योगेश वासनिक, कौशल साहू, विकास चंद्राकर, प्रह्लाद विश्वकर्मा, डकेश, नोहर जंघेल, नीलेश शर्मा, माखनलाल चंद्रवंशी, पुष्पेंद्र सिन्हा, जय चंद्राकर, गोपीचंद महोबिया, नम्मू साहू, राजेन्द्र वर्मा, तुलसी पाल, रूपेश यादव, रामाधीन साहू, अश्वनी निषाद, कुशलाल देशमुख, शुभम सिन्हा, एरिना चंद्रवंशी, सरिता चक्रधारी, तृप्ति वैष्णव, संगीता साहू आदि का विशेष सहयोग रहा ।